Travel Tips: घूमने जा रहे है तो फिर चले जाए इन खूबसूरत सी जगहों पर

Shivkishore | Wednesday, 18 Oct 2023 01:16:40 PM
Travel Tips: If you are going on a trip then go to these beautiful places.

इंटरनेट डेस्क। मौसम बदलने की शुरूआत हो चुकी है बारिश के बाद अब सर्दी का दौर शुरू होने वाला है और ऐसे में आप भी घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे है और आपका मानस ऐसी जगहों पर जाने का है जहां बर्फबारी होती है तो फिर आप तैयारी करले जाने की। आत आज हम आपको बता रहे है ऐसी ही जगहों के बारे में जहां आप जा सकते है। 

गुलमर्ग
इस बार आप घूमने के लिए कश्मीर के गुलमर्ग जा सकते है। यह एक ऐसी जगह है जो अपने खूबसूरत स्नो फॉल की वजह से आकर्षण का केंद्र है। यहां नवम्बर के महीने में स्नो फॉल की शुरूआत हो जाती है और फिर यहां देशी ही नहीं विदेशी पर्यटक भी खूब पहुंचते है। 

कुफरी हिमाचल प्रदेश
इसके साथ ही आप घमूने के लिए हिमाचल प्रदेश के एक छोटे से हिल स्टेशन पर जा सकते है। जिसका नाम कुफरी है, जो शिमला के पास है। यह अपने खूबसूरती के लिए जाना जाताप है। यहां भी नवंबर में बर्फबारी शुरू हो जाती है जो पर्यटकों को लुभाती है।

pc- traveltriangle.com,ichowk.in, aaosikhen.com



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.