Travel Tips: जा रहे है घूमने तो इस बार जरूर करें ट्रेकिंग, आ जाएगा मजा

Shivkishore | Wednesday, 11 Oct 2023 01:22:16 PM
Travel Tips: If you are going on a trip then definitely do trekking this time, you will enjoy it.

इंटरनेट डेस्क। देश दुनिया में घूमने के लिए आपको कई सारी जगह मिल जाती है और आप वहां घूमने भी जाते है। लेकिन आप वहा घूमने के साथ साथ कई एक्टिविटज भी कर सकते है और उनमें से ही एक है ट्रेकिंग जो लोगों को खूब पसंद है। ऐसे में आज आपको बता रहे है की आप कहा जा सकते है। 

त्रिउंड ट्रेक, हिमाचल प्रदेश
इस बार त्रिउंड ट्रेक जा सकते है। यह ट्रेकिंग बेहद आसान है जिसके जरिए हिमालय ट्रैकिंग का अनुभव आप कर सकते हैं। यह कांगड़ा घाटी और बर्फ से ढकी धौलाधार पर्वतमाला के आश्चर्यजनक दृश्यों को समेटे हुए है।

कहा है
आप अगर यहां जाना चाहजे है तो आप मैक्लोडगंज के पास, धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश से जा सकते है। यहां आपको घूमने का मजा तो आएगी ही साथ ही आप इस ट्रेकिंग को एक सप्ताह में पूरी कर सकते है।

PC-easemytrip-com, localfeedback-org.moustachescapes.com


 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.