- SHARE
-
इंटरने डेस्क। देश ही नहीं विदेशों में भी इस समय अयोध्या और रामलला छाए हुए है। ऐसे में आप भी अगर 22 जनवरी के बाद यहां की यात्रा करना चाहते है और घूमना चाहते है तो आज आपको बता रहे है की यहां का मंदिर तो आप दखेंगे ही साथ ही यहां का स्वाद लेना भी आप नहीं भूले। तो आए जानते है यहां के स्पेशल फूड के बारे में।
दही भल्ले
आप अयोध्या की यात्रा पर आ रहे है तो फिर आपको यहां के दही भल्ले जरूर खाने चाहिए। दाल से बने वडे और उस पर दही, खट्टी-मीठी चटनी का कॉम्बिनेशन देखकर मुंह में पानी आ जाता है। इसका स्वाद भी आप यहां की हर एक गली में ले सकते हैं।
रबड़ी
इसके साथ ही यहां की रबड़ी का स्वाद भी बड़ा ही जबरदस्त है। मीठा खाने के शौकीनों के लिए तो यहां कई सारी वैराइटी है। यहां की रबड़ी चखना न भूलें। जो बेहद मशहूर है। रबड़ी को तरह-तरह के ड्राईफ्रूट्स और केसर के साथ परोसा जाता है।
pc- hi.wikipedia.org, ndtv food, jagran