- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। स्कूलों में बच्चों के एग्जाम समाप्त हो चुके है और उसके साथ ही एक महीने के बाद स्कूलां में समर वैकेशन की शुरूआत होने वाली है। ऐसे में आपके घर में भी घूमने जाने की प्लानिंग शुरू हो चुकी होगी और नहीं हुई है तो अब हो जाएगी। ऐसे में आप इस बार घूमने के लिए उत्तराखंड को चुन सकते है।
रानीखेत जाए
आपकों बता दें की रानीखेत उत्तराखंड राज्य में मौजूद प्राचीन मंदिरों और प्राकृतिक नजारों से घिरा एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। यहां हजारों की संख्या में लोग घूमने के लिए पहुंचते है। इस जगह के बारे में ऐसा कहा जाता है की यहां हजारों साल पहले एक बार रानी घूमने के लिए आई थी और उन्हें यह इतनी पंसद आई की उन्होंने इस जगह को अपना निवास स्थान ही बना लिया।
कहां घूमे
आप रानी खेत में चौबटिया गार्डन जा सकते है। यह सबसे शानदार टूरिस्ट प्लेसेस में से एक है। यहां आप नंदा देवी, त्रिशूल, और नीलकंठ जैसी हिमालय की चोटियां भी देख सकते है। इसके साथ ही आप चाहे तो भालू डैम भी जा सकते है। यह एक आर्टिफिशियल झील है, जो हरे-भरे जंगलों, घाटियों और बर्फ से ढके पहाड़ों से घिरी हुई है।