- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आप भी वाइल्ड लाइफ के शौकिन है तो आपकों देखने और घूमने के लिए देश में ऐसी ऐसी जगह मिल जाएगी जिसे देखरकर आप खुश हो जाएंगे। लेकिन आप इतिहास के साथ साथ यहां वाइल्ड लाइफ का भी शौक भी रखते है तो फिर आप इस बार जा सकते है रणथंभौ।
रणथंभौर, राजस्थान
आप इस बार घूमने के लिए राजस्थान के रणथंभौर को चुन सकते है। यहा आपको इतिहास के रूप में देखने के लिए रणथंभौर का किला मिलेगा। जिसका बड़ा इतिहास है। साथ ही आपको इस किले में कई ऐसी चीजे देखने को मिलेगी जिन्हे देख आपका मन खुश हो जाएगा। यहां आप त्रिनेत्र गणेश जी के भी दर्शन कर सकते है।
रणथंभौर, राष्ट्रीय उद्यान
इसके अलावा आप अगर वाइल्ड लाइफ का शौक रखते है तो यहां पर ही रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान देख सकते है। यहां आपको देशी के साथ साथ विदेशी मेहमान भी खूब दिखेंगे। यह जहगह राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में स्थित है।
pc- ndtv rajasthan,ancient-origins.es,snaptours.in