Travel Tips: शॉपिंग का रखते है शौक तो दिल्ली के इन बाजारों की करे एक बार सैर

Shivkishore | Monday, 20 Mar 2023 02:42:28 PM
Travel Tips: If you are fond of shopping then visit these markets of Delhi once

इंटरने डेस्क। आप कई बार घूमने जाते है और वहां से आप कई बार महंगी चीजे खरीदकर ले आते है। ऐसे में आपका दिल्ली में घूमने का मन है या फिर आप यहां आए हुए है तो आपकों बिना देर किए यहां घूमने के साथ साथ शॉपिंग का लुफ्त भी उठाना चाहिए। आप की जेब में कम पैसे भी आपकों यहां घूमाने के साथ शॉपिंग भी करवा सकते है।

नोएडा सेक्टर 26 मंगल बाजार 
इसके साथ ही आप चाहे तो नोएडा सेक्टर 26 का मंगलवार बाजार भी जा सकते है। यहां आपकी पॉकेट में जो पैसे है वो आपके लिए बहुत ही काम है आ सकते है। इन पैसों में आप घूमने के साथ साथ शॉपिंग भी कर सकते है। सबसे अच्छी बात है कि आप यहां से अपनी बजट के अनुसार अच्छी खासी खरीदारी कर सकते हैं।

लक्ष्मी नगर, मंगल बाजार 
इसके अलावा आप चाहे तो दिल्ली में लक्ष्मी नगर मंगल बाजार भी जा सकते है। यह बहुत फेमस है। यहां शाम के समय गली किनारे दुकानें लगना शुरू हो जाती हैं। अच्छी और सस्ती शॉपिंग के लिए यह मार्केट बहुत अच्छा है। यहां आप घमने के साथ ही शॉपिंग भी कर सकते है। 
 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.