- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आप भी इतिहास और वाइल्ड लाइफ के शौकिन है तो आज आपके लिए एक ऐसी जगह लेकर आए जहां आप घूमकर खुश हो जाएंगे। ये ऐसी जगह जहां जाने पर आपका पैसा भी कम खर्च होगा और आप आराम से वीकेंड में घूमकर आ जाएंगेे। तो आए जानते है इस जगह के बारे में।
रणथंभौर, राजस्थान
आप इस बार घूमने के लिए राजस्थान के रणथंभौर जा सकते है। यहा आपको इतिहास के तौर पर देखने के लिए रणथंभौर का किला मिलेगा। जिसका एक बड़ा इतिहास है। साथ ही आपको इस किले में ऐसी ऐसी चीजे देखने को मिलेगी जिन्हे देख आप खुश हो जाएंगे। ये बीच जगंल में सदियों पहले बनाया गया था।
रणथंभौर, राष्ट्रीय उद्यान
इसके साथ ही आप अगर वाइल्ड लाइफ का शौक रखते है तो फिर आप यहां पर ही रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान देख सकते है। राजस्थान के सवाई माधोपुर में स्थित रणथंभौर में वाइल्ड लाइफ लवर्स के लिए बहुत कुछ है। मानसून में आप यहां का ट्रिप करेंगे तो पहाड़, हरियाली, प्रकृति और राष्ट्रीय उद्यान में टाइगर देखने को मिलेंगे।
pc-divanshugeneralstudypoint.in, lifeberrys.com,.travel-rajasthan.com