Travel Tips: राजस्थान में आ रहे है घूमने तो फिर इस समय मौसम है बड़ा ही शानदार, चले आएं आप

Shivkishore | Tuesday, 03 Oct 2023 02:16:38 PM
Travel Tips: If you are coming to visit Rajasthan then the weather is very wonderful at this time, you should come.

इंटरनेट डेस्क। अक्टूबर का महीना शुरू हो चुका है और मौसम भी बढ़िया हो रहा है। ऐसे में आप भी अगर घूमने का प्लान बना रहे है तो फिर आपको भी देर नहीं करनी चाहिए और इस बार घूमने आ जाना चाहिए राजस्थान के चित्तौड़गढ़, यहां आकर आपका मन तो खुश होगा ही साथ ही आपको घूमकर मजा भी आ जाएगा।

चित्तौड़गढ़
आप राजस्थान में घूमने आ रहे है तो आपको चित्तौड़गढ़ में बहुत कुछ देखने को मिलेगा। यहां आप इतिहास जान सकेंगे और साथ ही साथ प्रदेश की संस्कृति देख सकेंगे। बाकी आप यहां का राजशी ठाठ बाठ देखकर खुश हो जाएंगे। 

क्या है यहां खास
बता दें की चित्तौड़गढ़ एक प्राचीन शहर है जहां आपको किला देखने को मिलेगा। ये अपने आप में एक इतिहास है और यह किला करीब 700 एकड़ में फैला है जिसका इतिहास मध्यकालीन युग की लड़ाइयों का गवाह भी रहा है। ऐसे में आप यहां की यात्रा कर सकते है। 

pc- navbharat, bhaskar, .holidayrider.com



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.