- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आप भी अगर राजस्थान घूमने का प्लॉन कर रहे हैं और वो भी जैसलमेर का तो फिर आपको देर नहीं करनी चाहिए। यहां आपको राजस्थान की अनोखी संस्कृति, जायकेदार खानपान, अनूठी विरासत और रंगारंग उत्सव देखने को मिलेंगे। ऐसे मे आप एक बार यहां आने का प्लॉन बना रहे हैं तो आप 22 फरवरी से शुरू हो रहे डेजर्ट फेस्टिवल में पहुंच सकते है।
क्या होगा डेजर्ट फेस्टिवल में
बता दें की जैसलमेर डेजर्ट फेस्टिवल, जिसे मरू महोत्सव के नाम से भी जाना जाता है। यह राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित होता है। इस फेस्टिवल में कालबेलिया डांस, लोक गीतों और ऊंट रेस जैसी कई मजेदार गतिविधियां देखने को मिलती है।
कब से कब तक चलेगा फेस्टिवल?
इस बार जैसलमेर का अंतरराष्ट्रीय डेजर्ट फेस्टिवल 22 फरवरी से शुरू हो रहा है, जो 24 फरवरी तक चलेगा। डेजर्ट फेस्टिवल के ज्यादातर कार्यक्रमों का आयोजन सम गांव के पास स्थित लखमना ड्यून्स में होंगे।
pc- consciousjourneys.com, thehosteller.com, aapanobikaner.com