Travel Tips: अक्टूबर में आ रहे है राजस्थान तो फिर आप भी जा सकते है घूमने के लिए जयपुर

Shivkishore | Thursday, 12 Oct 2023 01:17:51 PM
Travel Tips: If you are coming to Rajasthan in October then you can also go to Jaipur to visit.

इंटरनेट डेस्क। आप भी घूमने का प्लान बना रहे है तो यह मौसम और ये महीना आपका पूरा साथ देगा। इस मौसम में आप घूमने के लिए जयपुर को चुन सकते है। ऐसा इसलिए की अक्टूबर के महीने में यहां हल्की सर्दी की शुरूआत भी हो चुकी होती है और उसके साथ ही त्योहारी रंगत भी शुरू हो जाती है। ऐसे में आप आ सकते है जयपुर। 

जयपुर
आपको बता दें की वैसे जयपुर को राजस्थान का दिल कहा जाता है। यहां की खूबसूरती ऐसी है की जिसे देख आपका मन खुश हो जाएगा। यह शहर प्रसिद्ध रूप से भारत का गुलाबी शहर भी कहा जाता है क्योंकि इसका अधिकांश भाग गुलाबी रंग में रंगा है।

क्या देख सकते है
जयपुर के कुछ आकर्षक आकर्षणों में विश्व प्रसिद्ध हवा महल, आमेर किला, चोखी ढाणी, सिटी पैलेस, अल्बर्ट हॉल संग्रहालय, मसाला चौक आप घमूने के लिए जा सकते है। साथ ही आप यहां के बड़े बड़े बाजारों से शॉपिंग का आनंद उठा सकते है। यह शहर अपने स्वादिष्ट राजस्थानी व्यंजनों जैसे दाल बाटी चूरमा, घेवर और प्याज़ कचौरी के लिए भी जाना जाता है।

pc- tv9hindi.com, journeyera.com, tv9hindi.com



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.