- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आप इन छुट्टियों में घूमने का प्लान बना रहे और आपका मन इस बार दूर नहीं जाकर जयपुर में ही घूमने का हो रहा है तो आपकों आज ऐसी जगहों के बारे में बताऐंगे जो आपकों जरूर पसंद आएंगे। ऐसे में आप यहां परिवार के साथ आए और यहां की विरासत, संस्कृति और इतिहास को जाने।
आमेर फोर्ट जाए
आपकों जयपुर में आने के बाद सबसे पहला जो ट्यूर बनाना है वो आमेर फोर्ट का बनाना है। आमेर फोर्ट को राजस्थान ही नहीं दुनियां के पॉपुलर टूरिस्ट स्पॉट्स में गिना जाता है। आमेर फोर्ट को भी यूनेस्टको वर्ल्ड हैरिटेज साइट का दर्जा मिला है। यहां आकर आप यहा का इतिहास औ राजा महाराजाओं की शान ओ शौकत देख सकते है।
जयगढ़ फोर्ट
इसके बाद आप इसके ही पास में स्थित जयगढ़ फोर्ट भी जा सकते है और वहीं से आप नाहरगढ़ फोर्ट भी जा सकते है। इन दोनों पर जाने के लिए आपकों किसी गाड़ी का सहारा लेना होगा और वो इसलिए की ये बहुत उंचाई पर जाकर बनाए गए है जयगढ़ में आप सबसे बड़ी तोप देख सकते है और नाहरगढ़ से आप जयपुर को दीदार कर सकते है।