- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आप भी अगर घूमने जाने की तैयारी में हैं और वो भी जयपुर में तो फिर आपको बता देते हैं की यहां आपको देखने को इतनी खूबसूरत जगहें मिल जाएगी की आप खुश हो जाएंगे। इसके साथ ही आप यहां के व्यंजनों का स्वाद चखेंगे तो आप चखते ही रह जाएंगे। ऐसे में आज आपको बता रहे है की आप कहा घूम सकते है।
हवा महल
आप जयपुर में आ रहे हैं तो आप यहां का हवा महल देखने के लिए जा सकते है। यह इतनी खूबसूरत जगह हैं की जो भी यहां आता हैं इस जगह को जरूर देखता है। इसके आसपास आपको और भी कई जगहें देखने को मिलेगी जिनमें आप आमेर का किला, नाहरगढ़ भी जा सकते है।
सिसोदिया रानी का बाग
इसके साथ ही आप चाहे तो सिसोदिया रानी का बाग भी जा सकते है। इस बाग की खूबसूरती ऐसी है कि जिसे देखकर आप भी इसके कायल हो जाएंगे। उदयपुर की रानी चंद्रकुंवर सिसोदिया के नाम पर बने इस बाग का निर्माण 1728 में सवाई जयसिंह ने कराया था। यह बाग प्रेम की एक अनूठी मिसाल पेश करता है।
pc- tv9,navbharat,.khaskhabar.com