- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आपभी लगातार काम करके थक चुके है और आपका मन भी बहुत समय से कही बाहर घूमने का हो रहा है तो फिर आपकों देर नहीं करनी चाहिए। आप इस यात्रा में या तो परिवार के साथ निकल जाए या फिर दोस्तों के साथ। ऐसे में आपकों आज हम बता रहे है की आप कहा जा सकते है।
बलफकरम नेशनल पार्क
आप इस बार अपनी इस यात्रा में मेघालय जाए और अगर आप वाइल्ड लाइफ लवर है तो फिर ये जगह आपके लिए बहुत ही काम की होने वाली है और वो इसलिए की आप यहां से बलफकरम नेशनल पार्क जा सकते है। यह जगह समुद्र तल से 3000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। यहा हर साल हजारों की संख्या में सैलानी नेशनल पार्क का दीदार करने आते है।
डॉकी
इसके साथ ही आप इस बार मेघालय में डॉकी जाए। ये ऐसी जगह है जो आपकों जरूर पसंद आएगी। जगह भारत-बांग्लादेश बॉर्डर के पास है। वैसे आपकों बता दें की यह जगह उन लोगों को ज्यादा पसंद आएगी जो नेचर लवर्स है। ऐसे में आप भी अगर नेचर लवर्स है तो फिर आप इस यात्रा का आनंद ले सकते है। यहां आकर आप शानदार प्राकृतिक नजारों का दीदार करेंगे।