- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आप भी इतिहास में रूची रखते है और आपको भी ऐसी जगह को देखने का शौक है तो आज आपको बता रहे है कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में जहां आप जा सकते है घूम सकते है और इतिहास से जुड़ी इन जगहों को देख सकते है। तो इस बार आप करें मध्य प्रदेश की सैर।
मांडू किला
आप मध्य प्रदेश में इस बार मांडू किला देख सकते है। यह राज्य के सबसे मशहूर और बड़े किले में से एक है। इसकी स्थापना राजा भोज ने की थी। इस किले की खूबसूरत नक्काशी लंबे समय से लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करती आई है।
रायसेन किला
इसके साथ ही आप रायसेन का किला भी देख सकते है। यह भी मध्य प्रदेश के खूबसूरत किलों में से एक है। यह किला 1200 ईस्वी पूर्व बनाया गया था, जो एक पहाड़ी की चोटी पर स्थित है। इसमें विशाल जल भंडार, महल और यहां तक कि मंदिर भी शामिल हैं।
pc- navbharat, spothunter.in, herzindagi.com