Travel Tips: आप भी जा रहे है घूमने तो फिर चुन ले इन जगहों को, घूमकर आ जाएगा मजा

Shivkishore | Friday, 05 May 2023 01:16:10 PM
Travel Tips: If you are also going to visit then choose these places, you will enjoy traveling

इंटरनेट डेस्क। मौसम गर्मियों का है और आप भी चाहते है की आप भी परिवार के साथ घूमने जाए तो फिर आपकों भी इस मामले में देर नहीं करनी चाहिए और आपकों भी अपने परिवार के लोगों के साथ जरूर घूमना चाहिए। ऐसे में आज हम आपकों बता रहे है कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में जहां आप जा सकते है।

मोरनी हिल्स 
वैसे आप अगर दिल्ली, राजस्थान के आस पास के है और घूमने के लिए अच्छी सी जगह ढूढ़ रहे है तो फिर आपको तो ज्यादा दूर जाने की जरूरत नहीं है। आपको हरियाणा में स्थित मोरनी हिल्स आ जाना चाहिए। यहां आप एक से दो दिन में घूमकर वापस घर लौट सकते हैं। 

परवाणू 
इसके अलावा आपका और कही जाने का मन है तो फिर आप हिमाचल में स्थित परवाणू जा सकते है। इस गर्मी के मौसम में आप घूमने के लिए आपका परवाणू जा सकते है। नोएडा, दिल्ली से आपको इस जगह तक पहुंचने में 6 घंटे लगेंगे। गर्मियों की छुट्टिया बिताने के लिए यह जगह बहुत ही बढ़िया है।

pc- holidyify, zee news, himalayandiary.com



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.