Travel Tips: आप भी जा रहे है घूमने के लिए तो इस बार चले जाए नैनीताल

Shivkishore | Friday, 11 Aug 2023 01:16:43 PM
Travel Tips: If you are also going for a trip, then this time go to Nainital

इंटरनेट डेस्क। घूमने के लिए आप भी कही जाने की प्लानिंग कर रहे है तो आपको देर नहीं करनी चाहिए। ऐसा इसलिए बोल रहे है की ये मौसम और समय दोनों ही घूमने के लिए बहुत ही शानदार है। ऐसे में आप चाहे तो इस बार घूमने के लिए उत्तराखंड राज्य के नैनीताल को चुन सकते है।

मुक्तेश्वर मंदिर
आप यहा पर घूमने के लिए जा रहे है तो आपको यहां पर मुक्तेश्वर मंदिर जाना चाहिए। यह आपके लिए आदर्श स्थल हो सकता है। बताते ही इस जगह का निर्माण पांडवों ने अपने निर्वासन काल में कराया था।

चौली की जाली
इसके साथ ही आपको घूमने के लिए मुक्तेश्वर मंदिर के पास ही स्थित चौली की जाली भी जाना चाहिए। यह एक प्राकृतिक चट्टान है। यहां आप रॉक क्लाइम्बिंग और रैपलिंग का आनंद उठा सकते है। साथ ही आपको यहां से हिमालय की शानदार चोटियों का दृश्य भी देखने को मिलेगा।

pc- travelandleisureasia.com,thedivineindia.com,gosahin.com



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.