- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आप भी अगर घूमने जाने का प्लान बना रहे है तो आज आपके लिए एक ऐसी जगह लेकर आए है जहां जाकर आपका मन खुश हो जाएगा और उसके साथ ही आपको वहां देखने को भी बहुत कुछ मिल जाएगा। ऐसे में आप उत्तराखंड के पंगोट जा सके है। यह जहग वीकेंड के लिए बेस्ट है।
बर्डवॉचिंग करें
वैसे तो में देखने को आपको बहुत कुछ मिल जाएगा, लेकिन आप अगर प्रकृति के नजदीक है और बर्डवॉचिंग का शौक रखते है तो फिर यह जगह आपके लिए एकदम बढ़िया हो सकती है। आप यहां शांति के साथ बर्डवॉचिंग कर सकते है और उसका आंनद ले सकते है। ऐसे में आप यहां की यात्रा एक बार जरूर करें
कैसे पहुंचे
आप उत्तराखंड नैनीताल पहुंचने के बाद यहां पहुंच सकते है। नैनीताल से पंगोट सिर्फ 13 किमी दूर है। लेकिन ज्यादातर लोग उत्तराखंड की सैर नैनीताल, मसूरी तक ही कर पाते है। ऐसे में आपको एक बार यहां जरूर आना चाहिए।
pc- odishatourism.gov.in, dailysabah.com,navbharat