- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आपने उत्तराखंड कई बार घूमा होगा और आप वहां की बड़ी बड़ी जगह पर जा भी चुके होंगे। लेकिन आपने अभी तक वहां की कई ऐसी जगहों को नहीं देखा होगा जो अपने आप में एक खूबसूरती समेटे हुए है। ऐसे में अबकी बार आप उत्तरखंड में उन जगहों की सैर करें जहां हम आपकों बता रहे है।
नौकुचियाताल
नैनीताल के पास बस नौकुचियाताल किसी स्वर्ग से कम नहीं है। यहा आपकों नैनीताल की सबसे गहरी झील देखेने को मिलेगी, इतना ही नहीं आप अगर प्रकृति से जुड़े है तो फिर आपके लिए ये जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं है। इसके साथ ही आप यहां पर पैराग्लाइडिंग, पैडलिंग और याचिंग का भी आनंद ले सकते हैं।
शीतलाखेत
इसके साथ ही शीतलाखेत भी जा सकते है। यह जगह भी नैनीताल के पास ही है। यह एक सुंदर सा हिल स्टेशन है। यहां आकर आप बर्ड वॉचिंग कर सकते है। आप नेचर लवर हैं तो फिर आपको तो यहां जरूर जाना चाहिए। यहां आकर आपकों सुकुन मिलेगा और आप खुश भी होंगे।