Travel Tips: गुजरात का कच्छ है इस समय देखने लायक, आप भी परिवार के साथ बना सकते है जाने की प्लानिंग

Shivkishore | Thursday, 11 Jan 2024 01:08:51 PM
Travel Tips: Gujarat's Kutch is worth seeing at this time, you can also plan to go with your family.

इंटरनेट डेस्क। मौसम सर्दियों का है और इस मौसम में आप भी घूमने की प्लॉनिंग कर रहे है तो आप इस बार गुजरात जा सकते है। इस समय वहां घूमने का मजा दोगुना हो जाएगा और आपको ये हमेशा याद भी रहेगा। ऐसे में आप इस बार घूमने के लिए गुजरात का प्लॉन तैयार कर सकते है। 

कच्छ में देखिए व्हाइट डेजर्ट
यदि आप इस समय गुजरात में जाते है तो गुजरात के कच्छ का रेगिस्तान आपको पंसद आएगा। यहां आकर आप न केवल व्हाइट डेजर्ट देख सकते हैं, बल्कि कैमल राइडिंग, पैराग्लाइडिंग और कच्छ के रेगिस्तान में सनराइज और सनसेट भी देख सकते हैं। 

क्या होगा खास
यहां आप आते है तो व्हाइट डेजर्ट में सूरज को उगते और डूबते देखना अपने आप में अनूठा अनुभव है, जिसके लिए पर्यटक यहां पर आते हैं। कच्छ महोत्सव में आने वाले पर्यटकों के लिए यहां विशेष तौर पर गुजराती गरबा नृत्य, कच्छी भाषा में गीत, पपेट शो आदि का आयोजन किया जाता है। 

pc- clearholidays-com, tripsaround-in.translate.goog, bruisedpassports-com



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.