- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। सितंबर का महीना आधा बित चुका है और उसके साथ ही अब बारिश भी समाप्त होने को है। ऐसे में आप भी घूमने जाने का प्लान कर रहे है तो आपको देर नहीं करनी चाहिए। ऐसे में आज हम आपको बता रहे है ऐसी ही खूबसूरत जगहों के बारे में तजहां आप घूमने जा सकते है।
वायनाड वाइल्ड लाइफ सैक्चुअरी
आप केरल के वायनाड जा सकते है। यहां आप वन्यजीव अभयारण्य देखने जा सकते है। यह खूबसूरत और लुप्तप्राय पेड़-पौधों सहित जीव-जंतुओं का घर है। बता दें की वायनाड वाइल्ड लाइफ सैक्चुअरी कर्नाटक के नागरहोल और बांदीपुर और तमिलनाडु के मुदुमलाई के क्षेत्रों से जुड़ा हुआ है।
चेम्ब्रा पीक
वायनाड में आप घूमने के लिए चेम्ब्रा पीक जा सकते है। यह वायनाड पहाड़ियों की सबसे ऊंची चोटी है। अगर आप यहां जाएंगे तो आप यहां की खूबसूरती देख खुश हो जाएंगे। इस जगह का नजारा वाकई देखने लायक है।
pc- tv9bharatvarsh,whatnewtrends.com,.tripadvisor.in