- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आप चाहे कितने ही बड़े देश और विदेश की यात्रा कर चुके है कई शहरों को देख चुके है। लेकिन जयपुर घूमने का मजा ही कुछ और है। अगर आप एक बार जयपुर आ गए तो फिर आपको जयपुर की शानो शौकत भा जाएगी। यहां की खूबसूरती और यहां के नजारे लोगों के दिलों दिमाग में ऐसे बस जाते है। ऐसे में आप घूमने साथ साथ यहां से शॉपिंग भी कर सकते है।
कहा घूम सकते है
आप जयपुर घूमने आए है तो यहां नाहर गढ़, जयगढ़, हवामहल, जलमहल, गोविंददेव जी, मोती डूंगरी, बिड़ला मंदिर जैसी जगहों पर जा सकते है। इसके साथ ही आप यहां कपड़ों से लेकर रत्नों की खरीदारी कर सकते है। यहा के हाथ से बने गहने के शौकीन बहुत से लोग है।
कहा से कर सकते है खरीदारी
आप जयपुर में आ रहे है तो आप जौहरी बाजार से सोने-चांदी के कीमती आभूषणों से लेकर हर तरह की ज्वेलरी खरीद सकते है। ये बाजार अपने खास कुंदन वर्क और पारंपरिक मीनाक्षी आभूषण के लिए फेमस है। इसके साथ ही आप इसके पास ही स्थित बापू बाजार भी जा सकते है। यहां से आपको रंग-बिरंगी राजस्थानी मोजड़ी, राजस्थानी ज्वेलरी, राजस्थानी कपड़े, लाख की चूड़ियां खरीदने को मिल जाएगी।
pc- aaj tak, tv9 bharatvarsh,jaipurexplore.com