- SHARE
-
इंटरेनट डेस्क। देवभूमि उत्तराखंड जाने के लिए हर कोई बेताब रहता है। ऐसे में आपका मन भी अगर उत्तराखंड जाने का कर रहा है तो आपकों ऋषिकेश का रुख करना चाहिए। खासकर नेचर लवर्स को यह जगह जरूर पसंद आएगी। इतना ही नहीं इसके साथ ही आपकों यहा गंगा किनारे बैठकर आरती देखने का भी मजा आएगा। ऐसे में आप ऋषिकेश जा रहे है तो आपकों बता रहे है आप क्या कर सकते है।
योग करें
ऋषिकेश में जाने के बाद आप वहां घूमने के साथ साथ योग भी करें। ऋषिकेश को योग नगरी के नाम से भी जाना जाता है। ऋषिकेश की हर गली में आपकों कई योगा सेंटर मिल जाएंगे। यहां आप नए तरीके से योग सीख सकते है। साथ ही आप मेडिटेशन और क्रिस्टल हीलिंग थेरेपी ट्राई कर सकते हैं।
ट्रैकिंग एन्जॉय करें
इतना ही नहीं आप अगर ऋषिकेश में है तो आप यहां खूबसूरत ट्रैकिंग स्पॉट्स के लिए भी जा सकते है। ऋषिकेश घूमते समय आप ट्रैकिंग भी ट्राई कर सकते हैं। घने जंगलों, नदियों, झरनों और पहाड़ों को पास से देखने का आपकों मौका मिलेगा। इसके अलाव आप गंगा नदी में राफटिंग का आनंद भी ले सकते है।