- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। घूमने जाने का मन है और ये सोच रहे है की कहा जाए तो आपकों इस मौसम में दक्षिण की यात्रा करनी चाहिए। वैसे आपके बच्चों की स्कूलों की छुट्टिया आने वाली है और ऐसे में आपकों बिना देर किए इस यात्रा की तैयारी कर लेनी चाहिए। दक्षिण भारत अपनी विविध संस्कृतियों, समृद्ध विरासत और प्राकृति के लिए जाना जाता है।
अराकू घाटी
आपकों सबसे पहले अराकू घाटी की सैर करनी चाहिए। अराकू आंध्र प्रदेश के पूर्वी घाट में स्थित है। यहां आपकों घुमावदार पहाड़ियां, कॉफी और चाय के बागान देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही आपकों यहां की संस्कृतियों के बारे में भी जानने को मिलेगा। यहां आकर आप प्रकृति को बहुत नजदीक से जान सकेंगे।
वट्टाकनाल
अराकू की यात्रा के बाद आप वट्टाकनाल की सैर कर कर सकते है। ये जगह तमिलनाडु में कोडाइकनाल के पास है। वैसे ये यह एक छोटा सा गांव है लेकिन यहा की प्रकृतिक सुंदरता, शांत वातावरण और खूबसूरती आपके मन में बस जाएगी। वट्टाकनाल में आप ट्रेकिंग भी कर सकते है।