Travel Tips: वेेकेशन के लिए इस समय इन जगहों को लिस्ट में नहीं करे शामिल, यह है इसका बड़ा कारण

Shivkishore | Saturday, 17 Jun 2023 02:24:06 PM
Travel Tips: Do not include these places in the list for vacation at this time, this is the main reason

इंटरनेट डेस्क। आप अगर इस समय घूमने के लिए जाने की सोच रहे है तो आपके लिए मौसम  भी अच्छा है और समय भी। ऐसे में आपको जरूर जाना चाहिए। लेकिन आज हम आपको ऐसी जगह के बारे में बता रहे है जहां आपको अभी नहीं जाना चाहिए। इसका कारण यह है की अभी यहा इन जगहों पर भारी भीड़ है।

धर्मशाला
हिमाचल प्रदेश घूमनेक के लिहाज से अच्छा प्रदेश है और उसमें भी आप धर्मशाला आते है तो और भी बढ़िया है। लेकिन इस समय पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। भीड़ की वजह से यहां की सड़कें और ट्रैफिक जाम है। हालात यह है की आपको यहां अभी होटल मिलना भी मुश्किल हो जाएगा।

नैनीताल
इसके साथ ही आप अभी नैनीताल आने का प्लान कर रहे है तो आपको अभी इसके लिए भी रूकना चाहिए। दुनियाभर के पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय यह जगह अभी पर्यटकों से भरी पड़ी है। अगर आप नैनीताल की यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो भीड़ के लिए तैयार रहें या फिर एक महीने बाद का प्लान करें।
pc- herzindagi.com, mapofholiday.com.jagran.com

 



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.