- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। मौसम शुरू हो चुका है गर्मियों का और लोगों का मन हो रहा है घूमने का तो आप भी घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे होंगे। ऐसे में आज हम आपकों बता रहे है की आपकों मार्च के महीने लेकर आगे सितंबर के महीने तक तो इन जगहों की सैर करने के बारे में सोचने से पहले 10 बार विचार करना चाहिए। ऐसा इसलिए की यहां गर्मी बहुत तेज होती है।
जैसलमेर नहीं जाए
आपकों इस मौसम में राजस्थान के जैसलमेर जाने के बारे में सोचना भी नहीं चाहिए। ऐसा इसलिए की वहां का तापमान अब लगातार बढ़ेगा और आपकों गर्मी इतना परेशान कर देगी की आप खुद भी ये कहेंगे की आप कहा आ गए है। यहां घूमने का मजा आप बस दिसंबर, जनवरी और फरवरी तक उठा सकते है। मार्च के महीने में तो यहां मई और जून जैसी गर्मी होने लगती है।
खजुराहो नहीं जाए
इतना ही नहीं आपका मनद अगर इस मौसम में खजुराहो जाने का हो रहा है तो इस प्लान को भी आप कैंसल ही कर दीजिए। मार्च के महीने में यहां भी काफी गर्मी बढ़ जाती है। ऐसे में आपका खजुराहो घूमने का मन है तो फिर आप सितंबर से फरवरी तक यहां जा सकते है।