Travel Tips: बारिश के मौसम में घूमने के लिए बहुत ही शानदार जगह है कुर्ग, बना लें प्लान

Hanuman | Tuesday, 02 Jul 2024 02:39:29 PM
Travel Tips: Coorg is a great place to visit during the rainy season, make a plan

इंटरनेट डेस्क। बहुत से लोगों को बारिश के मौसम में घूमना बहुत ही पसंद होता है। अगर आप भी इस मौसम में कही पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो कर्नाटक के दक्षिण-पश्चिम भाग में पश्चिम घाट के पास एक पहाड़ पर स्थित कुर्ग आपके लिए बेहतर विकल्प बनेगा।

समुद्र तल से लगभग 900 मीटर से 1715 मीटर की ऊंचाई पर स्थित ये हिल स्टेशन आपको बहुत ही पंसद आएगा। बारिश के मौसम में आपको यहां पर अलग ही नजारे देखने को मिलेंगे। इसे भारत का स्कॉटलैंड भी बोला जाता है।

इस हिल स्टेशन पर  दुब्बारे एलीफैंट कैंप, तल कावेरी, कुक्के सुब्रमण्यम, कासरगोड और कन्नूर जैसे कई खूबसूरत पर्यटक स्थल आपको मिलेंगे। मानसून के वक्त इस जगह की प्राकृतिक खूबसूरती आपका दिल जीत लेगी। आपको आज ही यहां पर घूमने का प्लान बना लेना चाहिए। यहां का टूर आपके लिए यादगार साबित होगा। आपका यहां पर बार-बार जाने का मन करेगा।

PC: navbharattime
PC: अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.