- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। घूमने के लिहाज से देशभर में खूब जगह है और उन जगहों पर आपको कई ऐसी चीजे देखने को मिलती है जो आप देखकर खुश भी हो जाते है। लेकिन उन जगहों पर आप ढ़लती शाम का मजा नहीं ले सकते है। यानी के आप उन जगहों पर सनसेट का मजा नहीं ले पाते है। ऐसे में आपको भी लेना है सनसेट का मजा तो फिर चले आए आप भी यहां पर।
वाराणसी
दुनियाभर में अपनी विशेष पहचान रखने वाले सबसे प्राचीन शहरों में से एक वाराणसी के बारे में आपने खूब सुना होगा। यहां के गंगा तट और घाट काफी दिव्य हैं। यहां घाट पर बैठकर आप शाम को सूर्य को डूबते देख सकते है। यह नजारा वाकई में बेहद खास होता है और बहुत ही सुंदर होता है। यहां आकर आप गंगा आरती और मंदिरों में दर्शन भी कर सकते है।
कच्छ का रण
इसके साथ ही गुजरात में कच्छ के रण के बारे में आपने सुना ही होगा। ये नमक का रेगिस्तान है। यहां का उत्सव दुनियाभर में फेसम है। यहां भी आपको खूबसूरत सनसेट देखने को मिलेगा। आप यहां अपने दोस्तों या फैमिली के साथ आ सकते है।
pc- facebook, themidpost.in, azureskyfollows.com