Travel Tips: परिवार के साथ आ जाए आप भी घूमने के लिए झीलों के शहर उदयपुर

Shivkishore | Thursday, 12 Oct 2023 01:10:26 PM
Travel Tips: Come with your family to visit the city of lakes Udaipur.

इंटरनेट डेस्क। आपका मन परिवार के लोगों के साथ में घूमने का है और आपने पूरा मानस बना लिया है तो फिर आपको सबकुछ दिमाग से निकाल देना है और इस बार घूमने के लिए आपको चुनना है राजस्थान का उदयपुर। यहां घूमकर आपका परिवार बेहद खुश होगा और उनकों बहुत पसंद भी आएगा। 

उदयपुर
उदयपुर को पूर्व का वेनिस या झीलों के शहर के नाम से भी जाना जाता है। इस जगह को बड़े से बड़े बॉलीवुड, हॉलीवुड, बिजनेसमैन मैरिज डेस्टिनेशन के लिए चुनते है। बता दें की राजस्थान का यह एक विचित्र शहर है। यह शाही शहर 1533 में स्थापित किया गया था और कई वर्षों तक मेवाड़ की राजधानी के रूप में रहा है।

क्या देख सकते है 
उदयपुर कई किलों, महलों और झीलों का घर है, जिनमें खूबसूरत महादेव दिघी, धानी सागर, अमर सागर आदि शामिल हैं। अब आप यहां के स्वाद और खरीदारी की बात करें तो दाल बाटी चूरमा, मिर्ची वड़ा और प्याज़ कचौरी आपको पसंद आएगी।

pc- strangershideaway-com, zee news, prabhasakshi.com



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.