- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आप भी गोवा में समुद्र किनारों की सेर करते करते बोर हो चुके है और आप भी कुछ स्पेशल करना चाहजे है तो आप गोवा में ही कर सकते है ट्रेकिंग, जिसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे है। ऐसे में आप इस बार गोवा में जाए इन जगहों पर और ले ट्रेकिंग का आनंद
सोंसोगोर ट्रेक
अगर गोवा में है तो आप सोंसोगोर जाएं। जानकारी के अनुसार सोंसोगोर राज्य की तीन सबसे ऊंची चोटियों में से एक है। यह गोवा के सबसे ऊपरी हिस्से में है ऐसे में आप यहां ट्रेकिंग कर आ सकते है। यहां के ट्रेक में लगभग 2-3 घंटे लगत सकते हैं।
दूधसागर ट्रेक
इसके साथ ही आप चाहे तो दूधसागर भी जा सकते है। यह भारत के 5वें सबसे ऊंचे झरनों में से एक के रूप में प्रसिद्ध है। यह पश्चिमी घाट के घने जंगलों से होकर बहता है और मानसून सीजन में इस जगह पर ट्रेक करने से आपको अलग ही मजा आएगा साथ ही आप यहां की सुंदरता को देखकर खुश हो जाएंगे।
pc- india.com, knocksense.com,thrillophilia.com