Travel Tips: ऋषिकेश घूमे बिना अधूरी है आपकी सभी यात्राए, एक बार जरूर जाए

Shivkishore | Friday, 02 Jun 2023 02:45:50 PM
Travel Tips: All your travels are incomplete without visiting Rishikesh, must visit once

इंटरटने डेस्क। देश दुनिया में धार्मिक यात्रा के नाम पर खूब जगह है। लेकिन भारत में भी ऐसी कई जगह है जहां आप एक बार जाएंगे तो आपका वापस आने का मन नहीं करेगा। आप बस वहीं के होके रहना चाहेंगे। ऐसे में आज हम आपको लेकर चल रहे है ऋषिकेश की यात्रा पर जहां आपको घूमकर मजा आ जाएगा।

ऋषिकेश
उत्तराखंड की गोद में बसा ऋषिकेश बड़ा ही खूबसूरत धार्मिक स्थल है। यहां आने के लिए लोग तरसते है। इसका कारण भी है की यह जितनी अच्छी जगह है उतनी ही ये शांत भी है। यहां के शांत प्राचीन घाट, किनारे बहती पवित्र गंगा नदी आपको अपनी और आकृषित करती है।

क्या है घूमने लायक
इस यात्रा के दौरान आप यहां शाम को गंगा घाट पर आरती का आनंद ले, मंदिरों के दर्शन करें, लक्ष्मण झूला और राम झूला देखे। वैसे ऋषिकेश को योग राजधानी भी कहते हैं, और जब से यहां योग अभ्यास होना शुरू हुआ है, तब से पर्यटकों की अलग ही भीड़ देखने को मिल रही है। 

pc- makebharat.com, adotrip.com, punjabkesari.in


 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.