- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। साल का अन्तिम माह रविवार से शुरू होने जा रहा है। महीने के पहले दिन देश में कई वित्तीय बदलाव देखने को मिलते हैं। इसी प्रकार से दिसंबर माह के पहले दिन भी कई बदलाव देखने को मिल मिलेंगे। कई बदलावों से लोगों की जेब पर भी प्रभाव पड़ता है।
PC: jansatta
हर महीने की पहली तारीख को गैस कंपनियां की ओर से रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें अपडेट की जाती है। एलपीजी उपभोक्ताओं को राहत मिल सकती है। नवम्बर माह में सरकारी गैस कंपनियों की ओर से कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 62 रुपए तक बढ़ाए थे।
PC:indiatoday
भारतीय स्टेट बैंक बदलेगा ये नियम
भारतीय स्टेट बैंक की ओर से 1 दिसंबर से क्रेडिट कार्ड के नियमों में फेरबदल करने का ऐलान पहले ही किया जा चुका है। बैंक की ओर से क्रेडिट काड्र्स डिजिटल गेमिंग प्लेटफॉर्म से संबंधित ट्रांजैक्शन पर अब रिवॉर्ड प्वाइंट्स नहीं दिए जाने का निर्णय लिया गया है।
लागू होगा दूरसंचार नियामक का ये नियम
वहीं दिसंबर माह की पहली तारीख को देश के दूरसंचार नियामक ने ओटीपी को लेकर नए नियमों को लागू करने का ऐलान किया है। ऐसा होने पर अब ओटीपी आने में अब समय लगेगा।
बैंक 17 दिन रहेंगे बैंक
वहीं भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से जारी दिसंबर महीने के लिए छुट्टियों के कैलेंडर के हिसाब से इस माह कुल 17 दिन बैंक बंद रहेंगे। ये लिस्ट देखकर ही आपको बैंक जाना चाहिए। नहीं तो आपको परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
PC: ghamasan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें