- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आज के समय में डीपफेक वीडियो ने भारत में हाहाकार मचा रखा है। बड़े बड़े सेलेब्रिटी इसका शिकार हो रहे है। ऐसे में अब इसको लेकर सरकार भी गंभीर है। जिसके बाद गूगल ने ऐसे वीडियो से निपटने के लिए कहा कि यूट्यूब पर कंटेट क्रिएटर्स को कोई भी पोस्ट करने से पहले उसमें एआई से चेंज की गई जानकारी के बारे में खुलासा करना होगा।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो गूगल ने साफ किया कि अगर यूट्यूब पर इस तरीके का कोई कंटेंट पोस्ट किया जाता है और इसकी जानकारी नहीं दी जाती है, तो गूगल उसे हटाने की प्रक्रिया को पूरा कर सकता है।
यूट्यूब पर लागू होंगे ये नियम
मीडिया रिपोटर्स की माने तो आने वाले महीनों में यूट्यूब पर एआई जनरेट या सिंथेटिक कंटेंट की जानकारी देनी होगी। जो कि दर्शकों को वीडियो प्लेयर के लेबल के माध्यम से सूचित करेगी। बता दें बीते दिनों में यूट्यूब और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डीपफेक वीडियो की बाढ़ आ गई है। ऐसे में ये कदम उठाया गया है।
pc- abp news