Techno News: अब बिना सिम और नेट के भी चलेगा मोबाइल में वीडियो! जल्द ही आ रही नई टेक्नोलॉॅजी

Shivkishore | Wednesday, 17 Jan 2024 11:58:14 AM
Techno News: Now video will play in mobile even without SIM and net! New technology coming soon

इंटरनेट डेस्क। अभी आप अपन मोबाइल पर वीडियो देखते है तो उसके लिए आपके पास सिम और नेट  की जरूरत पड़ती है। लेकिन आने वाले कुछ दिनों में आप मोबाइल पर वीडियो देखते रहंेंगे और इन दानों ही चीजों की जरूरत आपको नहीं पड़ेगी। खबरों की माने तो देश में अब ‘डायरेक्ट-टू-मोबाइल’ प्रसारण जल्द ही शुरू होगा। इसमें मोबाइल उपयोगकर्ता बिना सिम कार्ड या इंटरनेट कनेक्शन के वीडियो स्ट्रीम कर सकेंगे।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो सूचना एवं प्रसारण सचिव अपूर्व चंद्रा ने एक प्रसारण सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि घरेलू डायरेक्ट-टू-मोबाइल टेक्नोलॉजी का परीक्षण जल्द ही 19 शहरों में किया जाएगा। 

चंद्रा ने कहा कि वीडियो ट्रैफिक का 25-30 प्रतिशत डायरेक्ट-टू-मोबाइल में स्थानांतरित होने से 5जी नेटवर्क की भीड़ कम हो जाएगी, जिससे देश में डिजिटल बदलाव में तेजी आएगी। बता दे की पिछले साल डी2एम तकनीक का परीक्षण  बेंगलुरु, कर्तव्य पथ और नोएडा में किया गया था।

pc- herzindagi.com

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.