Techno News: सरकार शुरू करने जा रही अब ये सर्विस, स्क्रीन पर दिखेगा कॉलर का ओरिजिनल नाम

Shivkishore | Saturday, 24 Feb 2024 10:55:04 AM
Techno News: Now the government is going to start this service, the original name of the caller will be visible on the screen.

इंटरनेट डेस्क। आपके फोन पर हर दिन कई फर्जी कॉल आते हैं और इन फर्जी कॉल की वजह से ही आप या फिर कई लोग ठगी का शिकार भी हो जाते है। लेकिन अगर आपको फोन आए और आपको पता चल जाए की ओरिजिनल में ये नंबर किसका हैं तो फिर आप फोन उठाने से पहले ही 10 बार सोचेंगे। 

जी हां अब ऐसा होने जा रहा है। ट्राई ने इसका समाधान निकाल लिया है। सरकार अब ट्रू कॉलर जैसी सुविधा लाने जा रही हैं जो आपके फोन पर जिस नंबर से कॉल आएगा उसका ओरिजिनल नाम बताएगही। ट्राई ने इसके लिए ड्राफ्ट रिकमेंडेशन जारी कर दिया है। 

बता दें, जल्द ही यूजर्स जान सकेंगे कि कौन आपको कॉल करने वाला है। कॉल उठाना है या नहीं इसका फैसला करना आसान होगा। ऐसे में आप किसी अंजजान फोने से कॉल आने पर भी समझ जाएंगे की ये किसका फोन हैं और इसे उठाना चाहिए या फिर नहीं। 

pc- ndtv raj

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।   


 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.