Tech Tips: बहुत ही उपयोगी साबित होगा व्हाट्सऐप का ये नया फीचर, अब नहीं करना पड़ेगा ऐसा

Hanuman | Monday, 18 Nov 2024 04:23:53 PM
Tech Tips: This new feature of WhatsApp will prove to be very useful, now you will not have to do this

इंटरनेट डेस्क। व्हाट्सऐप की ओर से समय-समय पर यूजर्स के उपयोग के लिए कई प्रकार के फीचर पेश किए जाते हैं। एक नया फीचर व्हाट्सऐप पर आया है, जिसका लंबे वक्त से यूजर्स को इंतजार था। अब इस शानदार फीचर को फाइनली वॉट्सऐप ने रोलआउट करना प्रारम्भ कर दिया है।

खबरों की मानें तो कंपनी की ओर से इस फीचर को इस हफ्ते पेश किया जा सकता है। वॉट्सऐप के अपकमिंग फीचर को चरणबद्ध तरीके से रोलआउट किए जाने का प्लान है। नया मैसेज ड्रॉफ्ट फीचर गूगल ओन्ड जीमेल की तरह ही बताया जा रहा है।

इस फीचर की मदद से अधूरे मैसेज ड्रॉफ्ट हो जाएंगे। इससे अब आपको जीमेल की तरह ही व्हाट्सएप पर भी बार-बार एक ही मैसेज को लिखने की जरूरत नहीं होगी। लोग पहले के लिखे मैसेज में सुधार करके उसे आगे भेज सकेंगे। ये यूजर्स के लिए बहुत ही उपयोगी फीचर साबित होगा। जल्द ही ये चलन में आने वाला है।

PC: trustedreviews
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.