- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। दुनिया में बड़ी संख्या में लोगों को द्वारा फोटो-वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म इंस्टाग्राम का उपयोग किया जाता है। मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टाग्राम में अब एक नया फीचर आने वाला है, जिस पर अभी काम किया जा रहा है।
खबरों के अनुसार, ये फीचर इंस्टाग्राम पर यूजर्स को दोस्तों की पोस्ट में तस्वीरें और वीडियो जोडऩे की सुविधा प्रदान करेगा। यानी आप दूसरों की वॉल पर पोस्ट कर सकते हैं। मेटा की ओर से जल्दी ही ये फीचर लोगों को उपलब्ध करवा जाएगा।
इंस्टाग्राम पर आने वाले इस फीचर का ऐलान इंस्टाग्राम प्रमुख एडम मोसेरी की ओर से किया गया है। एडम मोसेरी ने बताया कि पोस्ट के निचले लेफ्ट कोने में एक एड टू पोस्ट बटन नजर आएगा। इसमें यूजर्स पोस्ट में वीडियो और फोटो जोड़ सकेंगे। हालांकि, पोस्ट का अंतिम कंट्रोल पोस्ट अपलोड करने वाले मुख्य यूजर के पास ही रहने वाला है। अभी कंपनी की ओर से इस संबंध में टेस्ट किया जा रहा है।
PC: indiatoday