- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आज के समय में चारों ओर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की ही चर्चा हो रही है। टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में इसने अपनी विशेष पहचान बना ली है। एआई का इस्तेमाल आज हर जगह हो रहा है।
ऐसे में मेटा के स्वामित्व वाला इंस्टैंट मल्टीमीडिया मैसेजिंग एप व्हाट्सएप इससे अछूता कैसे रह सकता है। अब ये सोशल मीडिया एप भी अपने एप में एआई चैटबॉट का सपोर्ट देने जा रहा है। इसकी टेस्टिंग बीटा वर्जन पर की जा रही है। बीटा यूजर्स ने की ओर से इसका स्क्रीनशॉट शेयर किया है।
खबरों की मानें तो अभी तक व्हाट्सएप का ये नया अपडेट फिलहाल अमेरिका में बीटा यूजर्स के लिए ही मौजूद है। इसे एंड्रॉयड के बीटा वर्जन 2.23.24.26 पर देखा जा सकता है। गौरतलब है कि दुनिया में बड़ी संख्या में लोगों द्वारा व्हाट्सएप का उपयोग किया जाता है। भारत में तो स्मार्टफोन रखने वाला लगभग हर व्यक्ति इसका उपयोग करता है।
PC: digitaltrends