- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। मेटा स्वामित्व वाले फोटो शेयरिंग एप इंस्टाग्राम पर समय-समय पर बड़ा बदलाव होता रहता है। कंपनी की ओर से यूसर्स की सुविधा के लिए फीचर जोड़े जाते रहे हैं। खबरों के अनुसार, अब इंस्टाग्राम पर एक नया फीचर आ रहा है।
इस फीचर के आने के बाद इंस्टाग्राम का उपयोग करने वाले लोग इंस्टाग्राम स्टोरीज की तरह ही रील्स में भी लिरिक्स को उपयेाग कर इस्तेमाल कर सकेंगे। इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी की ओर से इस संबंध में जानकारी दी गई है।
उन्होंने बताया कि आमतौर पर इंस्टाग्राम रील्स में किसी गाने के लिरिक्स को मैनुअली अपलोड करना पड़ता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अब ऑटोमैटिक लिरिक्स का ऑप्शन यूजर्स को मिलेगा। इंस्टाग्राम यूसर्ज आगामी समय में इस फीचर का उपयोग कर सकेंगे।
इंस्टाग्राम रील्स को एडिट करते वक्त यदि किसी गाने के लिरिक्स को यूजर्स वीडियो में अपलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए विकल्प का चयन कर अपलोड करना होगा।
PC: 91mobiles