- SHARE
-
इंटरेनट डेस्क। भारत संचार निगम लिमिटेड के उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। खबर ये है कि यूजर्स की ओर से जल्द ही भारत संचार निगम लिमिटेड की ओर से विशेष सुविधा भी दी जाएंगी।
इसी साल मई में सरकार की ओर से जानकारी दी गई थी कि बीएसएनएल फोरजी को रोलआउट किया जा रहा है और दिसंबर 2023 तक इसे अपग्रेड करने का विकल्प मिलेगा। हाल ही में दिल्ली में संपन्न हुए इंडिया मोबाइल कांग्रेस में बीएसएनएल के चेयरमैन पी के पुरवार की ओर से इस संबंध में जानकारी दी गई थी। उन्होंने इस दौरान बताया था कि दिसंबर में बीएसएनएल 4जी लॉन्च होगा और फिर जून 2024 तक इसकी पहुंच देशभर में हो जाएगी।
इस संबंध में बीएसएनएल 4जी के आंध्रप्रदेश के एक्स हैंडल से एक पोस्ट भी शेयर हुआ है। इसमें जानकारी दी गई है कि ग्राहक अपने 2जी, 3जी सिम को 4जी में फ्री में अपग्रेड कर सकेंगे। वहीं सिम अपग्रेड करने वाले यूजर्स को फ्री में 4जी डाटा मिलेगा जिसकी वैधता तीन महीने की होगी।
PC: jansatta