Surya Grahan 2023: कल लगेगा साल का पहला सूर्यग्रहण, कहां दिखेगा और कहां नहीं, सूतक काल को लेकर जाने पूरी डिटेल

Shivkishore | Wednesday, 19 Apr 2023 10:51:56 AM
Surya Grahan 2023: Tomorrow will be the first solar eclipse of the year, where will it be visible and where not, know the complete details regarding the Sutak period

इंटरनेट डेस्क। साल का पहला सूर्यग्रहण कल यानी 20 अप्रैल को लगेगा। ऐसे में इस साल साल में 2 बार सूर्यग्रहण और 2 बार ही चंद्र ग्रहण होगा। ये ग्रहण सुबह 07 बजकर 05 मिनट पर लगेगा जो दोपहर 12 बजकर 29 मिनट पर समाप्त होगा। हालांकि इसका असर भारत में नहीं होगा। 

कहा दिखेगा ग्रहण

आपकों बता देंक की 20 अप्रैल को लगने वाले सूर्य ग्रहण की अवधि 5 घंटे 24 मिनट की रहने वाली है। आपकों बता दें की सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा। ये ग्रहण  कंबोडिया, चीन, अमेरिका, माइक्रोनेशिया, मलेशिया, फिजी, जापान, समोआ, सोलोमन, बरूनी, सिंगापुर, थाईलैंड सहित कई और देशों में दिखाई देगा। 

सूतक काल लगेगा या नहीं?
ज्योतिष शास्त्र की माने तो सूतक काल तब ही मान्य होता है जब आपकों सूर्यग्रहण दिखाई देता है। 20 अप्रैल को लगने वाला ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा। इसलिए यहां सूतक काल भी नहीं माना जाएगा।
 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.