Surya grahan 2023: साल का पहला सूर्यग्रहण 20 अप्रैल को, सूतक और समय को लेकर जाने पूरी जानकारी

Samachar Jagat | Monday, 17 Apr 2023 08:31:24 AM
Surya grahan 2023: First solar eclipse of the year on April 20, complete information about sutak and time

इंटरनेट डेस्क। आपकों शायद ये पता होगा और नहीं है तो आपकों बता देते है की वर्ष का पहला सूर्यग्रहण गुरुवार को लगने जा रहा है। हालांकि ये सूर्यग्रहण दुनिया के कुछ हिस्सों में ही दिखाई देने वाला है। वैसे रिपोर्टों की माने तो इस वर्ष में चार बार ग्रहण लगेंगे। इनमें दो सूर्य और दो चंद्र ग्रहण होंगे। 20 अप्रैल को पहला सूर्यग्रहण होगा जो संकर सूर्यग्रहण होगा।

क्या है संकर सूर्य ग्रहण 
जानकारों की माने तो इस ग्रहण का पाथ संकरा होने के कारण इसे संकर ग्रहण कहा जाता है। जिस कारण इसे दुर्लभ भी माना जाता है। वैसे इस ग्रहण का समय सुबह 7ः04 से दोपहर 12ः29 तक रहेगा।

कहा कहा दिखेगा
आपकों बता दें की पूर्वी तिमोर के पूर्वी भागों में व डामर द्वीप में यह ग्रहण नजर आने वाला है। आखिरी में इंडोनेशिया में पापुआ प्रांत के कुछ ही हिस्सों में यह सूर्यग्रहण नजर आएगा। भारत में यह ग्रहण नहीं देखा जा सकेगा। ऐसे में इस ग्रहण का सूतक भी नहीं लगेगा और आप आराम से अपने रूटीन के काम कर सकेंगे।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.