- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। गर्मियों के मौसम चल रहा है और हर किसी को हेल्दी और ठंडे ड्रिंक पीने की इच्छा होती है। ऐसे में आप भी शरीर को ठंडा रखना चाहते है तो आपके लिए लेकर आए है आज बेहद खास शरबत की रेसिपी और वो है सौंफ का शरबत। जानते है इसकी रेसिपी।
सामग्रीः
सौंफ - 1 कप
चीनी - स्वादानुसार
आइस क्यूब्स
नमक - स्वादानुसार
नींबू रस - 2 टी स्पून
काला नमक - 2 टी स्पून
ग्रीन फू़ड कलर - 2 चुटकी
विधि
आपकों सौंफ का शरबत बनाने के लिए सौंफ को 2 घंटे के लिए पानी में भिगोदे। इसके बाद मिक्सर में डाले और साथ में चीनी, काला नमक और पानी मिलाकर ग्राइंड करे। अब सौंफ के शरबत को एक कपड़े से छान लें। इसके बाद सौंफ के शरबत में ग्रीन फू़ड कलर डालें अगर आपके पास हो तो। इसके बाद शरबत में नींबू का रस डालकर मिलाए तैयार है आपका शबर्त।