- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। गर्मियों के इस मौसम में हर कोई अलग अलग तरह के शरबत और उसके साथ कई जूस और शेक बनाते है। लेकिन आज आपके लिए लेकर आए है एक स्पेशल शरबत बनाने की रेसिपी और वो है सौंफ का शरबत। जानते है इसकी रेसिपी।
सामग्रीः
सौंफ - 2 कप
चीनी - स्वादानुसार
आइस क्यूब्स
नींबू रस - 3 टी स्पून
काला नमक - 2 टी स्पून
विधि
सौंफ का शरबत बनाने के लिए सौंफ को 2 से 3 घंटे के लिए पानी में भिगोदे। इसके बाद इसे मिक्सर में डाले और साथ में चीनी, काला नमक और पानी मिलाकर ग्राइंड करे। अब आपको इस सौंफ के शरबत को कपड़े या छान से से छान लेना है। इसके बाद इसमें नींबू का रस मिलाए और ठंडा ठंडा सर्व करें।