- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। मौसम गर्मियों का शुरू हो चुका है और उसके साथ ही बाजार में आमों की आवक शुरू हो गई है। ऐसे में अब हर घर में आम की खुशबू महकेगी। ऐसे में आप आम से कई तरीके की चीजे बना सकते है। लेकिन आज हम आपके लिए लेकर आए है मैंगो शेक बनाने की रेसिपी।
सामाग्री
पके हुए आम 1 किलो
दूध - आधा किलों
चीनी - 6 छोटी चम्मच
बर्फ के क्यूब्स - 1 छोटी ट्रे
ड्राई फ्रूट्स
विधि
आपकों आम शेक बनाने के लिए दूध को उबाल कर ठंडा कर लेना है। इसके बाद आपकों आम के गूदे को बाहर निकाल लेना है और मिक्सर जार में डालकर उसके साथ चीनी डाल कर गूदे को अच्छी तरह मैस कर लेना है। अब इस तैयार मिश्रण में दूध और बर्फ क्य़ूब्स मिलाने है और फिर से फैंट लेना है। तैयार है आपका आम का शेक। उपर से ड्राई फ्रूट्स के टुकड़ो से गार्निश कर सर्व करें।