Summer recipe: मेहमानों के लिए आप भी बना सकते है ड्रायफ्रूट मिल्क शेक

Shivkishore | Friday, 05 May 2023 02:14:07 PM
Summer recipe: You can also make dry fruit milk shake for guests

इंटरनेट डेस्क। मौसम गर्मियों का है और उसके साथ ही हर किसी को ठंड़ा ठंड़ा जूस और शेक पीने का मन करता है। ऐसे में आप भी कुछ ठंडा पीने की प्लानिंग कर रहे है तो आपके लिए लेकर आए है आज ड्रायफ्रूट मिल्क शेक जो आपकां जरूर पसंद आएगा।

सामग्री

आधा लिटर दूध
चार स्कूप वनिला आइसक्रीम
दो कप मिक्स्ड ड्रायफ्रूट
15 बड़े चम्मच पिसी शक्कर

विधि 
आपको सबसे पहले दूध लेना है और उसके बाद सारे ड्रायफ्रूट्स को पीस कर पाउडर बना लेना है। अब आपकों दूध में वनिला आइसक्रीम मिक्स करना है। इसके साथ ही ड्रायफ्रूट्स का पाउडर भी इसमें मिला लीजिए। अब इस मिक्सचर में पिसी शक्कर डाले और अच्छे से ब्लेंड करे। टेस्टी ड्रायफ्रूट मिल्क शेक बन कर तैयार है। 

pc- lalluram.com



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.