- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। गर्मियों का मौसम चल रहा है और उपर से धूप और गर्म हवा इतनी की आप परेशान हो जाए। इन सबके बीच आपकों अगर आम का शरबत मिल जाए तो फिर उसका कहना ही क्या है। ऐसे में आपकों आज बता रहे कच्चे आम की शरबत बनाने की रेसिपी।
सामग्री
3 कच्चे आम
2 टीस्पून काली मिर्च पाउडर
4 कप पानी
आइसक्यूब
2 पके केले
1 कप शक्कर
1 टीस्पून जीरा
नमक
विधि
आपकों कच्चे आम का शरबत बनाने के लिए सबसे आम को छीलकर छोटे टुकड़ों में काट लेंना है और उसके बाद आपकों केलों को भी छीलकर टुकड़ों में काट लेना है। अब आपकों आम के टुकड़े, नमक, शक्कर को मिक्सी में अच्छी तरह पीस लेना है और एक बड़े बर्तन में आम का पेस्ट और पानी डालकर अच्छी तरह मिक्स करना है। अब आपकों सर्विंग गिलास में डालना है और उपर से केले के टुकड़े, जीरा पाउडर, काली मिर्च पाउडर और बर्फ डालकर मेहमानों को सर्व करें।