- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आप बच्चों को अच्छा सा हेल्दी खाने को दोगे तो वो खाने में नाटक करेंगे लेकिन अगर आप उपको चॉकलेट का बना कुछ खाने को दोगे तो वो जरूर खा लेंगे। ऐसे में आज हम आपके लिए लाए है ’चॉकलेट बनाना स्मूदी’ की रेसिपी। जो आपके बच्चों को भी पसंद आएगी।
सामग्री :
4 केले (बनाना)
2 स्ट्रॉबेरी
4 चम्मच कोको पाउडर
4 चम्मच चॉकलेट सिरप
5 कप मलाई निकला हुआ दूध
आईस क्यूब्स 8
चॉको चिप्स
विधि
आपको केले को छीलके हटाकर दो टुकड़ों में काटना है। इसके बाद स्ट्रॉबेरी को भी टुकड़ों में काट लें। अब आपको बाउल में चॉकलेट सिरप और कोको पाउडर मिलाना है। इसमें ही आप आईस क्यूब्स भी डाल दें। अब इन्हें मिक्सी में डालकर ब्लेंड कर लें। तैयार है चॉकलेट बनाना स्मूदी। उपर से चॉको चिप्स से गार्निश करें।
pc- realhousemoms.com