- SHARE
-
इंटरेनट डेस्क। इस भरी गर्मी के मौसम और तेज धूप में आप भी घर के बाहर से आते है तो आपका मन भी कुछ ठंडा पीने का करता होगा। ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए है पाईनेप्पल जूस बनाने की रेसिपी जो आपको गर्मी में थोड़ी ताकत भी देगा और आपके लिए हेल्थी भी रहेगा।
सामग्री :
अनानास -2
काला नमक 50 ग्राम
भुना हुआ जीरा पाउडर
आइस क्यूब-10
चीनी- एक कप
विधि
अनानास का जून बनाने के लिए पहले इसे साफ करें और उसके बाद छिलका निकाल ले। अब आपको अनानास को छोटे छोटे टुकड़ों में काटना है और ब्लेंडर में डालना है। इसके बाद आपको इसमें चीनी और पानी डालकर पिस लेना है। इसके बाद अनानास का जूस निकाल ले और इसमें बर्फ डाल दे। इतना करने के बाद इसमें भुना हुआ जीरा पाउडर, काला नमक मिलाएँ और मजे के साथ पीए।
pc- zee news