- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। महीना मार्च का चल रहा है और इसके बाद अप्रैल में गर्मी पड़ने वाली है वो भी जोर से। ऐसे में आपका भी कुछ ठंडा पीने का मन करता होगा। ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए है एक नई रेसिपी जो है चॉकलेट मिल्क शेक। ये आपकों तो पसंद आएगी ही साथ ही आपके बच्चे भी बड़े ही चाव के साथ पिएंगे।
सामग्री
वनीला आइसक्रीम - 5 स्कूप
दूध - 150 एमएल
किटकैट चॉकलेट - 10 स्टिक्स
व्हिपिंग क्रीम - जरूरत अनुसार
किटकैट - गार्निशिंग के लिए
विधि
आपकों एक ब्लेंडर में वनीला आइसक्रीम, दूध, किटकैट चॉकलेट डालकर अच्छे से ब्लैंड करनी है। इसके बाद आप एक गिलास ले और उसमें तैयार मिश्रण डालकर ऊपर से व्हिपिंग क्रीम और चॉकलेट पाऊडर डालें। आपका मिल्क शेक तैयार है। बच्चों को सर्व करें।