- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। बच्चों को कुछ भी खिलना और पिलाना आसान काम नहीं है। लेकिन अगर उनकों चॉकलेट मिल जाए तो फिर सबकुछ खिलाना आसान है। ऐसे में आज हम लेकर आए है ठंडी-ठंडी चॉकलेट एंड पीनट बटर स्मूदी की रेसिपी जो बच्चों को जरूर पसंद आएगी।
सामग्री
चॉकलेट निंबस 2 बड़े चम्मच
पीनट बटर 2 बड़े चम्मच
कोको पावडर 1 बड़ा चम्मच
दही 1 कप
बादाम दूध 3 कप
केले छिले हुए 2
शहद सजाने के लिये
विधि
आपको चॉकलेट एंड पीनट बटर स्मूदी बनाने के लिए सबसे पहले केलों को गोल टुकड़े में काटें और एक ब्लेन्डर जार में डालें। साथ में चॉकलेट निब्स, पीनट बटर, कोको पावडर, शहद, दही और बादाम दूध डाले। इसके बाद आपको इन सबको अच्छी तरह से ब्लेन्ड करना है। अब आपको तैयार इस स्मूदी का गिलास में डालना है और सर्व करना है।
pc- bloggistan.com